Joke 1:
पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा महसूस करती हो?
पत्नी- हम औरतों की उम्र 45 वाली क्यों न हो,
मायके में पैर रखते ही 16 की उम्र वाली फिलिंग आ जाती है
पति- अच्छा
पत्नी- तुम बताओ, तुम्हें ऐसी 16 की उम्र वाली फिलिंग कब आती है?
पति- बस, हमारा भी वही है, जब तम मायके जाती हो!
Joke 2:
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था..!
पत्नी ने उड़ा दी पति की नींद!
Joke 3:
बॉयफ्रेंड- आई लव यू.
गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू.
बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे?
गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो.
बॉयफ्रेंड- धत्त तेरे की...इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है.
Joke 4:
ता बेटे पर गुस्सा करते हुए- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे, तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था
और तुम ये धनिया ले आए,
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए.
बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते है.
पिता- क्यों?
बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.
Joke 5:
कल तुम्हें फांसी होगी... बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं.
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा
You may also like
क्या तुला राशि वालों को नवरात्रि के छठे दिन मिलेगी स्वास्थ्य की सौगात? जानिए आज का राशिफल
AFSPA: मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल के कुछ हिस्सों में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया अफस्पा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला
आठ घंटे दहशत में बरेली, 170 कैमरों से उपद्रवियों की पहचान, पुलिस ने बल प्रयोग कर काबू पाया
हार्दिक पांड्या की पारी को 2 रन पर समेटा! चमीरा ने डाइव लगाकर पकड़ा गजब का कैच; देखिए VIDEO
Tilak Varma ने 49 रन बनाकर T20I में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने